ताज़ा ख़बरें

नासिक सिन्धी समाज द्वारा सामुहिक 501 बराणा साहब पुजा ‘एक महायज्ञ’

नासिक-नासिक कुंभ नगरी में पहली बार नासिक सिंधी समाज की ओर से 501 पूज्य बहराना साहब पूजा का महायज्ञ 26 जनवरी 2025,रविवार के दिन शाम 4 बजे , नासिक के पंचवटी में श्रध्दा लान्स गोदावरी तट पर होने जा रहा है,इस महायज्ञ में भाग लेने के लिए अपना नाम जल्द से जल्द लिखवाए।
*15 जनवरी के बाद नाम रजिस्ट्रेशन नही होगा*
*संत महात्माओं के आशीर्वाद के साथ गोदावरी किनारे पूज्य बहराना साहब की पूजा करके अपना भाग्य बनाए*
*पूज्य बहराना साहब में आटे का मोदक व दिया, एक सुपारी,माचिस, अगरबती,सरसों का तेल ,लवंग , इलायची, मिसरी, अखो,5 पान के पत्ते व 5 फल,इन सभी चीजों से तयार करके बहराणा साहब आपको दिया जाएगा*
*पूजा टेबल कुर्सियों पर लाइन से परिवार के साथ बैठाकर एक साथ सामूहिक की जाएगी*
*पूजा का थाल व एक झूलेलाल भगवान की गोल टोपी भी आपको उपहार स्वरूप दी जाएगी।
यह पूरा कार्यक्रम You Tube पर लाइव चलेगा व एक शानदार वीडियोग्राफी करके एक दिन संस्कार चैनल पर भी दिखाया जायेगा।

इन के यहां आप को अपने नाम रजिस्टर कराने हैं

1.ममता तोलाणी,पंचवटी, नासिक
मो नं.9767116375

2.प्रिया साधवाणी,
नासिक रोड
मो नं.9309784931

3.देवीलखमियानी,
देवलाली कैम्प
मो नं.9822520363

इस महायज्ञ को पुण्य नासिक डिस्ट्रिक्ट सिन्धी पंचायत फेडरेशन,पुज्य सिन्धी नासिक पंचायत,
पुज्य स्वामी शांति प्रकाश पंचवटी सिन्धी पंचायत, पुज्य उपनगर सिन्धी पंचायत,पुज्य छापरु सिन्धी पंचायत,नासिक रोड,पुज्य देवलाली कैम्प सिन्धी पंचायत,पुज्य सिन्धी सखी संगत,भारतीय सिन्धु सभा, नासिक,पुज्य चालीहो साहब सेवा मंडल, पंचवटी,नासिक,पुज्य दरियाहशाह संगत ट्रस्ट देवलाली कैम्प,पुज्य शिव शक्ति ग्रुप, नासिक,पुज्य लालसांईं सेवा ग्रुप, नासिक,पुज्य होलाराम कालोनी,ग्रुप,युनायटेड सिन्धी युथ फाऊंडेशन, नासिक सिन्धी सोशल ग्रुप आदि का सहयोग रहेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!