ताज़ा ख़बरें

शीत काल मे हुई बारिश लोगो ने रेनकोट व छाते का लिया सहारा

खास खबर

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा-शीत काल में ठंड अपने परवान पर रहती है और अपना असर दिखाना शुरू कर देती है और लोग इससे बचने के लिये गर्म कपड़ों व स्वेटरों का सहारा लेते है,परंतु शुक्रवार को मौसम कुछ अलग ही नजर आ रहा था और अचानक रात्रि में बारिश ने पूरे मौसम को ही बदल दिया लोग इस सर्द मौसम में स्वेटर व गर्म कपड़ों के स्थान पर छाता व रेनकोट का सहारा लेते हुए दिखे। शुक्रवार की रात्रि को अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ जो अलसुबह तक चलता रहा,मौसम विभाग ने पूर्व में ही बारिश की चेतावनी दे दी थी।शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था बादलो की आंख मिचौली चल रही थी जिसके चलते तापमान में स्थिरता बनी रही।शुक्रवार की रात्रि में हल्की फुल्की बारिश ने तीन पुलिया क्षेत्र को लबालब कर दिया जिससे वहां का आवागमन बाधित हो गया यही नही इस थोड़ी सी बेमौसम बारिश ने रेल्वे स्टेशन के सामने की सड़क को  एक छोटा जलाशय बना दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!