
नगर पालिका परिषद व लोकभारती के पदाधिकारियों की ओर से कर्नलगंज स्थित डाक बंगले पर हरिशंकरी वृक्षारोपण जिसमें पीपल पाकड़ बरगद के वृक्ष लगाए गए।
रोपित स्थल पर पंडित श्री वीरेंद्र पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत् पूजन कराया गया, लोक भारती के तहसील संयोजक श्री धनंजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज करनैलगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी वृक्षारोपण सचिवों प्रधानों और संगठन के कार्यकर्ताओं के सहभागिता से लगाए जा रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि 9 अगस्त तक वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण हो।
कार्यक्रम में यशवंत राव उप जिलाधिकारी ,तेज प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक सरफराज खान,राम प्रताप पांडेय नायब तहसीलदार, लोक भारती के ब्लॉक प्रभारी कमलकान्त गोस्वामी, शर्मेंद्र सिंह, धनलाल तिवारी, करनैलगंज चेयरमैन रामजी लाल, स्टेनो रामसजीवन यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष गिरि, नगर पालिका के वृक्षारोपण प्रभारी रामपाल, नीरज वाल्मीकि, महेश कुमार, आयुष पारीक, अभिषेक गिरि, उमेश मिश्रा, राजकुमार, सुधाकर पाण्डेय, संजीव मिश्र, लोक भारती के आकाश शर्मा, हर्ष मिश्र, सचिन सिंह, माधवराज वर्मा, नीरज जायसवाल सभासद, सुंदर लाल आदि उपस्थित रहे।