ताज़ा ख़बरें

*आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न*

खबर नगर निगम से...

*आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न*

शुक्रवार को नगर निगम खंडवा में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में जलकार्य और जनकार्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:

*वार्षिक रिपेयरिंग टेंडर का अद्यतन*

आयुक्त ने वार्षिक रिपेयरिंग कार्यों के लिए टेंडर की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिपेयरिंग कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की प्रगति सुनिश्चित करें।

*शौचालयों की मरम्मत और रखरखाव*

बैठक में सभी शौचालयों में रिपेयरिंग और अन्य मरम्मत कार्यों की आवश्यकता पर चर्चा की गई। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी स्थानों को चिह्नित कर सूची तैयार की जाए और आवश्यक कार्यवाही कल तक पूरी की जाए।

*आश्रय स्थल का कार्य शीघ्र पूरा करें*

आयुक्त ने आश्रय स्थल पर किए गए अच्छे कार्य की सराहना की, लेकिन शेष बचा हुआ कार्य जल्दी से पूरा करने के निर्देश दिए।

*वाल पेंटिंग कार्य शुरू करें*

प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक वाल पेंटिंग के लिए स्थान चिह्नित करने और तुरंत कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इससे शहर की सुंदरता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

*गीता भवन निर्माण प्रस्ताव*

आयुक्त ने गीता भवन निर्माण हेतु तुलजा नगर की भूमि का प्रस्ताव तैयार करने और इसे आगे की प्रक्रिया के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

*संजीवनी क्लीनिक का संचालन*

संजीवनी क्लीनिकों को गाइडलाइंस के अनुसार निर्माण सुनिश्चित करने और अन्य तैयार क्लीनिकों को जल्द से जल्द हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए।

*बैकलेन की सूची और प्रगति*

बैकलेन की सूची तैयार करने और एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रगति दिखाने के लिए निर्देश दिए गए।

*बिल्डिंग परमिशन में लंबित कार्य समाप्त करें*

आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि भवन अनुमति से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लंबित फाइल नहीं होनी चाहिए।

*अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई*

कायार्पालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय ने अवगत कराया कि आज तीन अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी दस्तावेज, जैसे खसरा, पंचनामा, और रजिस्ट्री इत्यादि एकत्र कर संबंधित कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।

*मल्टीलेवल पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करें*

आयुक्त ने घण्टाघर या सिनेमा चौक में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए ताकि वाहनों के कारण यातायात में कोई बाधा न हो।

*बावड़ियों में जाली लगवाने के निर्देश*

शहर में सभी बावड़ियों का चयन कर उनमें सुरक्षा हेतु जाली लगवाने के निर्देश दिए गए।

*ट्रांसपोर्ट नगर में गड्ढे भरने का कार्य*

आयुक्त ने ट्रांसपोर्ट नगर में गड्ढों को भरने का कार्य तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

*उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी*

बैठक में आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत और कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय के अतिरिक्त सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, प्रभारी प्रकाश अधिकारी श्री भूपेंद्र बिसेन, उपयंत्री श्री राजेश गुप्ता, श्री आदर्श, श्री भरत, श्री राकेश कलाम, श्री मनीष झीले, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!