सट्टा एक्ट के तहत 04 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही एवं 03 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
खंडवा,पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 26.12.24 को कुल 03 गिरफ्तारी वारंट, 16 जमानती वारंट, 15 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 26.12.24 को सट्टे का दाव लगाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। थाना कोतवाली के आरोपी लीलाधर पिता भीमराव गजबिया मराठा उम्र 50 साल निवासी सूरजकुंड बौध्द नगर खंडवा के कब्जे से पांच सट्टा अंक लिखी पर्चिया, एक लीड पेन, दो कार्बन के टुकडे व 450 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। थाना पदमनगर के आरोपी 1. किशोर पिता जगन्नाथ विश्व कर्मा उम्र 62 साल निवासी सम्मति नगर 2. खायवाल जयेश उर्फ लालु शर्मा निवासी भवानी माता मंदीर के पास खण्डवा के कब्जे से 06 सट्टा अंक लिखी पर्चीया, एक लीड पेन तथा एक सट्टा अंक लिखी कांपी व व नगदी 2720/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। थाना छैगाँवमाखन के आरोपी 1. राजसिंह पिता उमराव जाति राजपूत उम्र 54 साल निवासी ग्राम टाकलीमोरी 02. अशोक पिता पोपसिंह जाति नाई उम्र 61 साल निवासी संजय नगर खंडवा के कब्जे से 02 सट्टा अंक लिखी पर्चियां, पेन जप्त कर कार्यवाही की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।थाना छैगाँवमाखन के आरोपिगण 1. रविन्द्र पिता लखन तंवर उम्र 28 साल 02. पूनम पिता श्याम उम्र 32 साल 03. वासुदेव पिता जागिरदार उम्र 24 साल तीनो निवासी ग्राम चमाटी को रूपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत कर जुआ खेल रहे थे जिनको घेराबंदी कर पकडा जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं 580 रूपये जप्त किये गये। उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 26.12.24 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 38 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 24900/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 34 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 14 प्रकरणों मे 22 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 09 प्रकरण मे 12 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 19 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।
2,544 2 minutes read