ताज़ा ख़बरें

*विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक संपन्न*

*केंद्रीय अधिकारी श्री उमाशंकर जी शर्मा का हुआ खंडवा विभाग में प्रवास*

*विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक संपन्न*

*केंद्रीय अधिकारी श्री उमाशंकर जी शर्मा का हुआ खंडवा विभाग में प्रवास*

खण्डवा,,, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की विभाग बैठक रामनगर स्थित लक्की गार्डन में आयोजित की गई।। बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम राम दरबार,, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर किया गया।। केंद्रीय अधिकारी श्री उमाशंकर जी,,, प्रांत सहमंत्री दिलीप जी जैन,, विभाग मंत्री निलेश जी महाजन ,, मंचासिन रहे,,बैठक का संचालन विभाग सहमंत्री अनिमेष जी जोशी द्वारा किया गया।।।विभाग बैठक में तीनों जिले की जिला कार्यकारणी उपस्थित रही,,प्रांत सहमंत्री दिलीप जी जैन द्वारा आगामी कार्यक्रम *धर्म रक्षा निधि* पर विस्तृत में जानकारी दी एवं आगामी लक्ष्य तय किया गया,,, केंद्रीय अधिकारी श्री उमाशंकर जी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, बताया गया ,,कि किस प्रकार विश्व हिंदू परिषद,, बजरंग दल ,, समाज में पहुंचकर समाज जागरण, देश हित,, एवं राष्ट्रहित में काम करता है।। स्वयं की चिंता ना करते हुए भी राष्ट्र धर्म की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर राष्ट्र निर्माण में कार्यकर्ता लगा रहता है। विश्व हिंदू परिषद,, बजरंग दल द्वारा वसुदेव कुटुंब का उद्देश्य लेकर समाज में निरंतर कार्य कर रहा है।। विभाग बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री श्री वासुदेव जी पण्डया साथ ही विभाग टोली एवं जिले की कार्यकारिणी उपस्थित रही।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!