ताज़ा ख़बरें

झाबुआ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में वार्षिक अपराध की समीक्षा बैठक ली ।

महिला संबंधी अपराध एवं जनता द्वारा की गई शिकायतो पर फरीद कार्रवाई के दिए निर्देश 

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा आज दिनांक 26.12.2024 को कंट्रोल रूम झाबुआ पर वार्षिक समीक्षा बैठक ली गई।

 

उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्ष भर के अपराध व शिकायतों की समीक्षा की गई व लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सभी एसडीओपी एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।

उक्त बैठक में राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सीएम हेल्पलाईन से संबंधित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता से विनम्रता पूर्वक चर्चा कर एवं उनकी जो भी शिकायत है उनपर वैधानिक कार्यवाही करते हुए शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित संतुष्टीप्रद निकाल हेतु यथोचित प्रयास करने हेतु बताया गया।

थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये साथ ही जिले में बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी एकत्रित करने व संदिग्ध पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए एवं किरायेदार, किराए की दुकानों आदि के वेरिफिकेशन करने के निर्देश भी दिए गए।

साथ ही मीटिंग में जिले में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि आमजन को आवाजाही में परेशानी न हो।

मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायतों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिए। जिले में लंबित समंस/वारंटों एवं सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा की गई। साथ ही गुम नाबालिकों की पतारसी व दस्तयाब कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

उक्त बैठक पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन झाबुआ में स्थित सामुदायिक भवन पर नए साल के लक्ष्य व कार्य योजना हेतु पत्रकार बंधुओं से परिचर्चा की गई।

चर्चा के दौरान होमगार्ड सैनिक गोपाल मंडोड द्वारा अपने पुत्र की वाहन दुर्घटना में हेलमेट न लगाने से मृत्यु के पश्चात अपने वेतन से होमगार्ड में 20 हेलमेट वितरित किए, उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इतने दुख व वेदना में रहते हुए मंडोड जी ने समाज को हेलमेट के महत्व के प्रति जागरूक किया उनका यह कार्य पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा का श्रोत है, हमे भार समझकर नहीं बल्कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा होमगार्ड सैनिक गोपाल मंडोड जी को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

चर्चा में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रक्षा सखी टीम व झाबुआ पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए बताया कि विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम व झाबुआ पुलिस द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करने के परिणाम स्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में महिला संबंधी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में कमी देखने को मिली है।

साथ ही गुम बालक बालिकाओं को 99 प्रतिशत बरामद कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के कारण दुर्घटनाओं में 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नए वर्ष के लक्ष्यों व कार्ययोजना पर चर्चा की गई साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पत्रकार बंधुओं एवं पुलिस कर्मियों से बेहतर पुलिसिंग हेतु सुझाव भी प्राप्त किए।

पत्रकार बंधुओं ने अपनी विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्याओं को सुन उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।

कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, होमगार्ड कमांडेंट श्री शशिधर पिल्लई, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी, रक्षित निरीक्षक झाबुआ श्री अखिलेश राय, समस्त थाना प्रभारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!