संवाददाता उत्सव भारद्वाज की रिपोर्ट
दिनांक 14/12/24 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंगली किठौर का सीएचओ अनामिका शर्मा द्वारा कायाकल्प पीयर असेसमेंट किया गयाआयुष्मान आरोग्य मंदिर नंगली किठौर का सीएचओ अनामिका शर्मा द्वारा कायाकल्प पीयर असेसमेंट किया गया जिसमें उन्होंने सेंटर का भ्रमण किया, साथ ही सेंटर पर दी जा रही सर्विस के बारे में मरीजों से जानकारी ली और सेंटर के रिकॉर्ड और सभी दवा और जांच सुविधा को चेक किया।