शिव मंदिर में शिव स्थापना धूमधाम से की
खण्डवा:-खंडवा के आनंद नगर क्षेत्र में बीएड कॉलेज मैं नव निर्मित मंदिर में रविवार को भगवान शिव स्थापना विधि विधान के साथ धूमधाम से की गई इस अवसर पर मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक, आकर्षक श्रंगार किया गया साथ ही बहुत धूमधाम से भजन कीर्तन कर प्रसादी का वितरण किया गया।इस अवसर पर गायत्री सोलंकी, गंगा राठौर, हेमानी महेश्वरी , राधेश्याम गोले, मोहन कटारे कालू , मोहित ठाकूर , बिज्जू पांजरे , नारायण राठौर, आदि भक्त शामिल हुए।