रायगढ़/ तमनार बाईक की आमने सामने भिड़ंत से मासूम की मौत
तमनार के बिजना गांव के पास हुआ सडक़ हादसा
रायगढ़। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजना से एक दिलदहलाने वाला दुर्घटना घटित हुआ है, जिसमें एक ढाई साल के मासूम बालक की दों मोटर साइकिल के आपस में टकराने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बिजना एवं खुरुशलेंगा के रास्ते की बताई जा रही है। बिजना निवासी पूर्णचंद सिदार अपने नन्हे नाती अंशु सिदार को मोटर साइकिल पर बैठा कर काफ ी कम गति से कुछ काम के लिए खुरुशलेंगा को जाने के लिए निकले थे जैसे ही गांव से कुछ ही दुरी पहुंचे थे तभी खुरुशलेंगा की ओर से हाईस्पीड मोटर साइकिल पर सवार दो नाबालिग लडक़े ने अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल पर सवार नाती के साथ दादा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटर साइकिल पर आगे में बैठा हुआ बालक अंशु सिदार बुरी तरह से जख्मी हो गया, वहीं पूर्णचंद सिदार का हांथ एवं जबड़ा टूट गया है।
दुघर्टना कारित मोटर साइकिल चलाने वाले दो स्कूली छात्र खुरुषलेंगा के बताए जा रहे हैं। जो बिजना हाईस्कूल में पढ़ाई करते हैं। टक्कर बहुत ही खतरनाक ढंग से हुआ है, दोनों मोटर साइकिल की परखच्चे उड़ गए हैं।
दुघर्टना की जैसे ही खबर मिली आहत के परिजन एवं गांव वाले घटना स्थल पहुंच कर आहतों को आननफ ानन में स्वास्थ्य केन्द्र तमनार पहुंचाया जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ हॉस्पीटल रेफ र कर दिया। रायगढ़ हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते पर ढाई साल के मासूम अंशु सिदार ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार एवं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार बिजना निवासी पूर्णचंद की पुत्री ज्योति सिदार की शादी रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम केनापारा में हुई थी जो उसके पति गुजरात के किसी कम्पनी में काम करने गया हुआ है अपने पत्नी व पुत्र को ससुराल बिजना में छोड़ दिया है महिने पन्द्रह दिन में आना जाना करता है। मृतक के पिता के गुजरात से लौटने की इंतजार में बालक का शव को शवगृह में रखा गया है। वहीं जख्मी पूर्णचंद सिदार का ईलाज जारी है।
रायगढ़ संवाददाता – रमेश चौहान ✍️…