CHHATTISGARHअन्य खबरेटेक्नोलॉजीमनोरंजन

बस्ता विहीन शाला दिवस पर हथमुड़ी स्कूल में आनंद मेला का आयोजन

बस्ता विहीन शाला दिवस पर हथमुड़ी स्कूल में आनंद मेला का आयोजन

संवाददाता- श्रवण साहू

बेमेतरा:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला हथमुड़ी में शनिवार को बस्ता विहीन शाला दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाकर बिक्री की।

 

मेले में मिर्ची भजिया, इडली, पानी पूरी, पकोड़ा, चाउमीन, बड़ा, चना मसाला, पोहा सहित कई स्वादिष्ट पकवानों के स्टॉल मुख्य आकर्षण रहे। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमिता का प्रदर्शन करते हुए इन व्यंजनों की बिक्री की और मेले का आनंद लिया।

 

इस आयोजन में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। मेले का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ मनोरंजन और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।

 

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री आकाश सोनी, प्रधानपाठिका श्रीमती प्रभा पटेल, प्रभा ठाकुर, रेखा रजक, किरणबाला वर्मा, संगीता वर्मा, भीखम लहरे, रौशनी वर्मा, दानेश्वरी वर्मा, दयावती वर्मा, सीता बाई, सुरेखा वर्मा, रहिमत निषाद, मनीलाल देवदास, अजय यादव, और ओमप्रकाश वर्मा उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!