शिवपुरी, 06 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी मैं बस स्टैंड की व्यवस्थाओं को सुधार के लिए एसडीएम, नगर पालिका, परिवहन और यातायात की टीम को निर्देश दिए थे।
श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया बस स्टेंड पोहरी रोड शिवपुरी की निगरानी हेतु बस स्टैंड निगरानी समिति का भी गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रहेंगे।
समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी, यात्री वाहन मालिक एसोसिएशन के दो प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे।
बस स्टेंड निगरानी समिति को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए नियमित निरीक्षण करते हुये साफ सफाई की व्यवस्था, बुनियादी सुविधा का निर्माण, परियोजनाओं का पर्यवेक्षण, बस स्टैंड द्वारा निर्धारित समय चक्र का पालन करना तथा टिकिट काउंटर, शौचालय एवं प्रतिक्षालय जैसी व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
2,535 1 minute read