रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
आगर मालवा विधायक ने 61 गरीब कन्याओं का किया निशुल्क विवाह किया संपन्न
आगर विधायक मधु गहलोत ने अपने बेठे लक्की गहलोत 61गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया
दहेज में घर में आने वाले 51 बर्तन एवं सोफा सेट एलईडी फ्रिज कलर वाशिंग मशीन आदि दहेज का
सामान कन्याओ को कन्या दान में दिया एक लाख से ज्यादा मेहमानों ने समेलन में भाग लिया कार्यक्रम आगर नवीन
कृषि मंडी में हुआ 61पांडाल बनाए गए ओर हर पांडाल में दहेज के सेठ जमाए विधायक के पुत्र और
पुत्र वधु हैलीकाफटर से आगर पहुंचे और 61कन्याओं का विधि विधान से विवाह संपन्न करवाया विधायक
मधु गहलोत ने कार्यक्रम पश्चात प्रेस को बताया बेटियों का कन्या दान करना चाहिए विधायक जी ने कहा कि
में 18 वर्षो से आगर जिले में रह रहा हु मेरे यहा भी एक बेटी आई है इसी तरह और भी आगे ऐसे सम्मेलन करवाने की भावना राखी
विधान सभा 166 के सभी धर्म प्रेमी जनताओ का विधायक मधु गहलोत जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया
गोविंद सिंह आर्य के द्वारा मिली जानकारी