कटनीमध्यप्रदेश

बरही पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं जापानी लाहान के खिलाफ कार्रवाई

बरही पुलिस की अवैध शराब एवं महुआ लाहान के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

  1. कटनी मध्य प्रदेश 

कटनी -नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह द्वारा अनुविभाग स्तरीय टीम गठित कर थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना बरही, कैमोर,विजयराघवगढ़ एवं पुलिस लाइन कटनी के बल के साथ मुखबिर की सूचना पर पारधी समुदाय बहुल गांव खिरहनी में रेड कार्यवाही की गई, रेड के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब लगभग 60 लीटर कीमत लगभग 24,000 रुपए एवं 07 पेटी देशी शराब मात्रा 63 लीटर लगभग कीमत 35,000 रुपए कुल शराब मात्रा 123 लीटर,कुल कीमत 59,000 रुपए जप्त की जाकर 254 कंटेनर(डिब्बों) जिनमें प्रत्येक कंटेनर में 15 kg कुल मात्रा 3810 किलो महुआ लाहान कीमत लगभग 3,81,000 रुपए मौके पर नष्ट किया जाकर, 02 आरोपियों पहचान आदिवासी(पारधी)पिता वारिस आदिवासी(पारधी) उम्र 21 वर्ष निवासी पारधी मोहल्ला, ग्राम खिरहनी एवं रंगरूस आदिवासी(पारधी) पिता अनार सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पटेरा थाना कुठला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामले पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव,महिला निरीक्षक मंजू शर्मा, एसआई विनोदकांत सिंह, एएसआई रामसखा वर्मा, एएसआई दिनेश गौतम, एएसआई जयराम साकेत, एएसआई देवानंद शर्मा,महिला एएसआई मानकी इनवाती, प्रआर अजय पाठक,व्यास गुप्ता,प्रेम पटेल,सतीश हल्दकार,मुकेश,आर विवेक,अवधेश,सोनू,विवेक यादव,विनोद, अंजनी,अजीत,नीलेश,आर चालक संजय,रामसिंह,आर कमलकांत,आकाश,पुष्पराज,करणसिंह,रूपेश, मप्रआर धर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

अवैध गतिविधियों के विरुद्ध बरही पुलिस को कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

 

 

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!