कटनी मध्य प्रदेश
जिला शिक्षा केंद्र के संयोजन में हुए सामर्थ्य कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में मुख्य जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, डीपीसी केके डहेरीया, सामाजिक न्याय विभाग के नयन सिंह, एसीसी प्लांट हेड प्रियबित्ता विश्वास, एच.आर. अखिलेश द्विवेदी, अनिल यादव, दिनेश साहू भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में दिव्यांग स्कूली बच्चों ने आर्ट एंड ड्राइंग के साथ ही विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर अपना सामर्थ्य दिखाया। कार्यक्रम के दौरान सभी ब्लॉकों के स्कूलों एवं सक्षम छात्रावास प्रेमनगर के सभी छात्रों 239 दिव्यांग स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ रांगोली, चित्रकला, चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर, बोची बाल, क्रिकेट मैच और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्रेल प्रशिक्षित शिक्षक एवं सांकेतिक भाषा की भी प्रतियोगिता की गई, जिसमे 30 शिक्षकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों ने सभी गतिविधियों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रदर्शन किए। सभी बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सक्षम छात्रावास एवं ब्लॉक टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। सारी प्रतियोगिताओं में ऑल ओवर चौम्पियनशिप सी.डब्ल्यू.एस.एन. छात्रावास के बच्चों को मिला। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकगण की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान साइटसेवर्स से एरिया डायरेक्टर सुदीप्ता मोहंती, ताशा महंता, मीनाक्षी पटेल, मोहित पहलवान व डाइट टीचर एनके श्रीवास्तव, बीआरसी मनोज गौतम, प्रेम कोरी, कुवर मार्तण्ड सिंह, अजय मिश्रा, स्वयं सेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी, एमआरसी आरती डेनग्रे, अनवर हुसैन, लव द्विवेदी, पवन परासर, पंकज त्रिपाठी, राकेश झारिया, कमाल, राहुल गर्ग, कृष्णकान्त पाण्डेय, शिवशंकर कुमार, प्रवेश कुमार पटेल के साथ साथ विकासखंड से आए हुए शिक्षको एवं अभिभावको की उपस्थिती रही। कार्यक्रम का संचालन ए.पी.सी. सुबरण सिंह, ए.पी.सी. आई.ई.डी. अनिल त्रिपाठी एवं भरत पटेल द्वारा किया गया।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
त्रिलोक न्यूज़