06 साल से फरार चोरी के स्थाई वारंटी को धनगाँव पुलिस ने किया गिरफ्तार
खंडवा,04 दिसम्बर 2024
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारंट तामीली अभियान के तहत थाना धनगांव में दिनांक 04.12.24 को न्यायालय के प्रकरण क्रमांक RCT/58/19 अप 69/10 धारा 379 भादवि के मामले में 06 साल से फरार स्थाई वारंटी विजय उर्फ गूंगा पिता किशोर सिंह निवासी इंद्र नगर सनावद जिला खरगौन को थाना प्रभारी विजय वर्मा के निर्देशन में प्रआर 83 सचिन आर 771 राहुल धाकड़ प्र आर 639 प्रफुल द्वारा गिरफ़्तार कर न्यायलय पेश किया गया बाद जेल वारंट तैयार कर जेल दाखिल किया गया।
2,551 Less than a minute