खण्डवा-बांग्लादेश में हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश के खण्डवा शहर में सकल हिन्दू समाज का आक्रोश, रैली के रूप में देखने को मिला।आपको बता दे कि रैली से पूर्व सकल हिन्दू समाज खण्डवा व आसपास के जिले से हजारों की संख्या में आकर स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय के मैदान पर एकत्र हुआ जहाँ से शहर के प्रमुख मार्गों से अपने हाथों में तख्ती लिये हुए और भारत माता की जय व वन्दे मातरम के जय घोष के साथ अनुशासन में निकला।इस रैली में महापौर अमृता अमर यादव,विद्यायक कंचन मुकेश तन्वे,पंधाना विद्यायक छाया मोरे सहित जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,व्यापारीगण,विभिन्न हिन्दू संगठन व बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ व पुरुष वर्ग शामिल रहे।रैली के समापन पर खण्डवा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह को बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार की घटना को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया।इस रैली के दौरान प्रशासन भी पूरे समय मुस्तेद रहा साथ ही जगह जगह बेरिकेट्स भी लगाये गये थे।