कोरबा / पाली / हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत उतरदा के पंचायत भवन मे क्षेत्र के जनपद पंचायत पाली के सदस्य चंद्रपाल पटेल एवं उतरदा सरपंच ओकार सिंह नेटी के द्वारा मितानीनो को साड़ी और श्री फल देकर सम्मानित । वहीं जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल ने सभी अपने अपने गावों में दिन रात सेवा सेवा करने वाले मितानीन को साल में एक बार उसको सम्मान करना चाहिए । इस अवसर पर उतरदा सरपंच ओकार सिंह नेटी , जनपद सदस्य चंद्रपाल पटेल , अरूण राठौर , पंच विनोद ध्रुव , उमेद खुसरो , शांति राठौर , सहित मितानीन नीरा नेटी , सीता कश्यप , उर्मिला जगत , रतन यादव , देवदेवीन नेटी , मानकी वरकंडे , सुमन जगत , रामकुमारी। , बहुरा वरकडे , कुन्ती पोर्ते , चमरीन पोर्ते , उमा यादव (मितानीन प्राशिक्षक ) सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे
0 2,541 1 minute read