
शिवपुरी खनियांधाना के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालात भगवान भरोसे
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पता ही नही अस्पताल से स्ट्रेचर कौन ले गया
खनियांधाना से मरीज को कर दिया गया था जिला अस्पताल रैफर पर नही मिली एम्बुलेंस
मरीज के परिजन कई घंटों करते रहे एम्बुलेंस का इंतजार तड़पता रहा मरीज
खनियांधाना अस्पताल का यह कोई पहला मामला नही पहले भी इस तरह के मामले आ चुके है सामने
बार बार जिम्मेदारों को अबगत कराने के बाद भी जिम्मेदार नही देते है ध्यान
स्ट्रेचर पर मरीज को घर बापस ले जाते हुए परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
स्ट्रेचर पर मरीज को अस्पताल से बस स्टैंड तक ले गए थे परिजन करीब एक किलोमीटर तक ले गए थे
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद अस्पताल के कर्मचारी मरीज को बापस अस्पताल ले कर आए
मानवता को शर्मसार करने वाला ताजा मामला वीडियो वायरल
जब से डॉ. अरुण झसिया ने संभाला है बीएमओ का कार्यभार तब से अस्पताल का हाल बेहाल