मध्यप्रदेश

वन परिक्षेत्र अमरकंटक इलाके में विचरण कर रहा टाइगर

ग्रामीणों में दहशत,देर रात भैंस का किया शिकार

अनूपपुर 02 दिसंबर ( दिगम्बर शर्मा )

अनूपपुर जिले के अमरकंटक वन परिक्षेत्र एवं थाना अंतर्गत दोनिया,भेजरी इलाके में हिंसक वन्यप्राणी टाइगर विगत रात से निरंतर विचरण कर रहा है जिसके द्वारा एक पालतू भैंस का शिकार किया गया तथा सोमवार की सुबह यह टाइगर मेढाखार के गांव मे लेन्टाना की झाड़ियो में विश्राम कर रहा है वनविभाग,पुलिस विभाग के द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को नजदीक नहीं जाने तथा रात्रि समय सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है।

ज्ञातव्य है कि एक टाइगर रविवार की रात दोनिया एवं भेजरी गांव के बीच गांव के मार्ग को पार करते चार पहिया वाहन चालक को दिखा जिसका वीडियो बनाने बाद वनविभाग को सूचित किया गया सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक वीरेंद्र श्रीवास्तव वन कर्मचारियों के साथ रात भर गस्त करते हुए टाइगर की पहचान तथा उसके लोकेशन की जानकारी लेते रहे हैं टाइगर झाड़ियो के बीच से विचरण करता हुआ मेढाखार गांव में पहुंचकर गांव के ईश्वर सिंह नायक पिता खुमान नायक के बाडीं में चर रही एक 3 वर्ष उम्र की भैंस को पर हमला कर मारने बाद मांस खाते हुए पास पर ही लेन्टना की झाड़ियां में घुसकर विश्राम कर रहा है सोमवार को पूरे दिन वनविभाग एवं थाना अमरकंटक की टीम द्वारा निगरानी की जा रही है टाइगर के आने की जानकारी पर आसपास के ग्रामों में ग्रामीण भयभीत है वही टाइगर को देखने के लिए भारी मात्रा में ग्रामीणों के पहुंचने पर उन्हें स्थल से दूर रखते हुए निरंतर निगरानी जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!