ताज़ा ख़बरें

गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, लाखों की फसल जल कर खाक।

किसान रवि कांत दुबे पताई की लाखों की फसल जल कर खाक

रिपोर्ट, रामकुमार तिवारी रायसेन। रायसेन जिले केदेवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पताई में स्थानीय किसान श्री रविकांत जी दुबे के गन्ने के खेत में मंगलवार रात्रि एक बजे के लगभग आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना वो इतना विक्राल रूप ले लिया कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और लगभग चालीस एकड़ की गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।चालीस एकड़ की गन्ने की फसल जल कर खाक हो गई।चार बजे तक काबू पाने में असफल रहे। दो तीन घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों से एकत्रित होकर असफल प्रयास करते रहे लेकिन प्रशासन की तरफ से दमकल आदि की कोई व्यवस्था नहीं की गई।किसान का लाखों की फसल जल कर राख हो गई।आग ने इतना भयंकर रूप लिया और किसान का सिंघाई का सामान पाइप नोजल मोटर पंप आदि भी जल कर नष्ट हो गए।यदि समय रहते प्रशासन जाग जाता तो कुछ हद तक आग पर काबू पाया जा सकता था।आग का कारण बिजली का शार्क सर्किट बताया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!