कोरबा

अरदा में सरकारी जमीन में कब्जा कर खेती करने वाले की फसल पर राजस्व विभाग द्वारा की गई जब्ती की कार्यवाही एक्स

छत्तीसगढ़/कोरबा:- 28 नवम्बर 2024/ को कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गम्भीरता से कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में कटघोरा विकासखण्ड के ग्रामअरदा में शंकर सिंह/पिता हरनाम सिंह द्वारा एसईसीएल की अधिग्रहीत 3.4 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण कर लिए गए धान की फसल को राजस्व विभाग द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई है। जिससे इस रकबे में लगे धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को ही केंद्र में विक्रय कर सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!