रिपोर, राम कुमार तिवारी रायसेन। ,रायसेन जिले केदेवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पताई में स्थानीय किसान श्री रविकांत जी दुबे के गन्ने के खेतमे मंगल वार रात्रि में लगभग 1 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लगभग चालीस एकड़ की गन्ने की फसल जल कर खाक हो गई आग पर सुबह पांच बजे तक काबू नहीं पाया गया।आग की चपेट में आने से लाखों का सिंचाई का सामान पाइप नोजल मोटर बगैरह भी जल कर नष्ट हो गए ।आग पर काबू पान के लिए प्रशाशन से दमकल आदि की कोई व्यवस्था दो तीन घंटे तक नहीं हो पाई ।यदि तत्काल दमकल आदि की व्यवस्था हो जाती तो आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता था।आग लगने का कारण बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है।
2,517 1 minute read