खंडवा। साबरमती रिपोर्ट में पुरानी घटना को जनता के सामने सच्चाई के रूप में प्रस्तुत किया गया है, इसे सभी लोगों ने देखना चाहिए यह बात सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शुक्रवार को अभिषेक टॉकीज फिल्म देखने के पश्चात पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूरा देश द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखने जनता पहुंच रही है,इसी कड़ी में सच्चाई को जानने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जिला मुख्यालय खंडवा में शुक्रवार पहुंचे और अभिषेक टॉकीज में इस फिल्म को जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ देखी, श्री पाटिल ने कहा कि फिल्म में सच्चाई को प्रस्तुत किया गया है, मैं आम जन से अनुरोध करता हूं कि इस फिल्म को अवश्य देखें, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मध्यप्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ‘द साबरमती रिपोर्ट‘‘ फिल्म मे 22 वर्ष पुरानी घटना की सच्चाई जनता के सामने लाने का कार्य किया है,मैं सभी आम जनों से अनुरोध करता हूं कि इस फिल्म को अवश्य देखें, सांसद श्री पाटिल के साथ महापौर अमृता अमर यादव विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक छाया मोरे, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल सहित आम दर्शक के साथ पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
2,524 1 minute read