ताज़ा ख़बरें

2 बैटर शून्य पर आउट,रन बनाना मुश्किल

Ind vs Aus 1st Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत पर्थ में हुई. पहले टेस्ट में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ नहीं हैं और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं.

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच शुरू होते ही यह सवाल भी पूछा जाने लगा है. हुआ यूं कि यशस्वी जायसवाल इस मैच में बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया. जायसवाल 10 मिनट क्रीज पर रहे और सिर्फ 8 गेंद खेलकर आउट हो गए.

यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गली में कैच करवाया. यह पारी का तीसरा ओवर यानी 13वीं गेंद थी. गेंद ऑफ स्टंप पर पड़कर जरा सी बाहर निकली, जिस पर जायसवाल ने चौका ढूंढ़ने गए. जायसवाल को चौका तो नहीं मिला लेकिन गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर डेब्यू मैच खेल रहे नाथन मैकस्वीनी के हाथों में समा गई.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1st टेस्ट लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।

Ind vs Aus LIVE Score : भारत की प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!