ताज़ा ख़बरें

शहर की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रमुख प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई बैठक

खास खबर

खण्डवा- पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री महेंद्र तारनेकर के मार्गदर्शन में श्री नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री अभिनव बारंगे द्वारा शहर के नागरिकों की सुरक्षा हेतु शत प्रतिशत क्षेत्रों को सीसीटीवी से कवर करने हेतु शहर के प्रमुख प्रतिष्ठानों एवं पेट्रोल पंप के संचालकों की बैठक ली गईl इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे सहित थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, थाना प्रभारी पदम नगर उप निरीक्षक राजेंद्र सयदे कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं सीसीटीवी प्रभारी निरीक्षक अमित ससत्या उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रमुख प्रतिष्ठानों के संचालकों एवं मालिकों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर दो-दो अतिरिक्त कैमरा रोड के किनारे आवश्यक रूप से लगाने हेतु बताया गया, जिसकी पहुंच ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम खंडवा में रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!