खंडवा, दिनांक15.11.24 को फरियादी विवेक पिता अशोक डोडे निवासी गुरूभेज ‘कालोनी खालवा ने थाना खालवा में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 14.11.24 की रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने फरियादी की इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगा दिया जिससे दुकान में आग लगने से फर्नीचर, लेपटॉप, LCD, मोबाईल कॉम्बो, पंखे व करीबन 90-100 छोटे बडे मोबाईल फोन जल कर करीब 15 लाख रूपये का नुकसान हो गया था। फरियादी द्वारा अपने दुकान में लगे CCTV फुटेज को देखा गया जिसमें यसवंत पिता गणेश कुम्हार निवासी खालवा के द्वारा फरियादी की दुकान में आग लगाते हुये दिखने पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खालवा पर अपराध क्र 447/24 धारा 326(g),324(4) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान दिनांक 15.11.24 को आरोपी यसवंत पिता गणेश कुम्हार उम्र 50 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला खालवा को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।
2,547 1 minute read