गौवंश-वध, मामला कापू थाना क्षेत्र का… पढ़िए पूरी खबर!
धरमजयगढ़- धरमजयगढ क्षेत्र के कापू थाना अंतर्गत हरे भरे वादियों के बीच बसे ग्राम से एक घिनौना कृत्य सामने आया है। जानकारी मुताबिक ग्राम कंचीरा पंचायत के कौहाजोबा में यह घिनौना कृत का मामला सामने आया है। गंभीर इस मामले को वहीं की एक युवती के द्वारा उजागर किया गया है संबंधित युवती के द्वारा कापू थाने में दी सूचना दी गई। की गांव में गौवंश को मारकर खाया जा रहा हैं इस पर कापू पुलिस तत्काल क्षेत्र में पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जरूर जुट गई है।सुत्रोनुसार 11 नवंबर की शाम 7 बजे कौहाजोबा के कुछ लोगों द्वारा गौवंश का हत्या कर मांस खा रहे है। इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत सचिव की भी दी गई । लिहाजा कापू पुलिस संबंधित घिनौना कृत्य कर्ताओं को थाने बुलाया गया और आगे की कार्यवाई करने की बात कही जा रही है। आगे इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव से फोन पर संपर्क कर जानकारी चाही गई तो उनका कहा है उक्त मामला को मेरे पंचायत के कौहाजोबा के एक युवती द्वारा फोन कर बताई गई है कि कौहाजोबा एवं सेमीडीह के लोग मिलकर गौहत्या की हत्या किए हैं,क्या आप अनुमति दिए हैं,तो हमने युवती से जवाब में कहा,हमने कोई अनुमति नहीं दिया है,आप थाना में संपर्क कर शिकायत करिए।