टिहरी गढ़वाल।।मा. मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में आहूत किया जायेगा बहुउद्देशीय शिविर।
विकासखंड भिलंगना के जय किसान इण्टर कॉलेज रौढ़़धार में बहुउद्देशीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का किया जायेगा आयोजन।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिविर की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा शिविर मुख्य अतिथि मा.न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र यथा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनाए जाने, आम जनता का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाइयां वितरित करने, विभागीय स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिविर आयोजन को लेकर किसी भी तरह कोताही न बरतने को कहा गया।
शिविर में आम जनता को कानूनी जानकारी, परामर्श एवं सहायता प्रदान की जायेगी एवं इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगें।
उन्होंने स्थानीय जनता से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सिविल जज सी.डि./सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी आलोक राम त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एलडीएम मनीष मिश्रा, डीएसओ मनोज डोभाल, डीपीओ संजय गौरव, समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, ईई पीडब्ल्यूडी बौराडी़ योगेश कुमार, डीएचओ वी.के.वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
2,503 1 minute read