एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आयुक्त प्रियंका राजावत के नेतृत्व में पाँच प्रमुख मुद्दों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई:
1. CM हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र निवारण: आयुक्त ने निर्देश दिया कि CM हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समाधान शीघ्र किया जाए। सभी शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसके साथ ही आदतन शिकायत करने वाले आवेदकों को भी समझाईश देने के निर्देश दिए गए।
2. भवन निर्माण की अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई: सभी अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने आवंटित वार्डों में जाकर निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि भवन निर्माण कार्य सभी नियमों के अनुसार हो रहा है। अवैध निर्माण पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
3. बेसमेंट का अवैध उपयोग रोकने हेतु निर्देश: बेसमेंट का अवैध व्यावसायिक उपयोग करने वालों को नोटिस जारी कर, एक-एक कर सीलिंग की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया गया है।
4. अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई: नगर निगम अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
5. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: अस्थाई हो या स्थाई, किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाने हेतु निरंतर अभियान चलाने की बात कही गई।
इस बैठक में आयुक्त सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।