एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खंडवा।। जिले के छात्र-छात्राओं के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य हेतु पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन किया गया,इस प्रश्न मंच में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खण्डवा , एस. एन. पी. जी. महाविद्यालय खण्डवा ,शासकीय कन्या महाविद्यालय खण्डवा , मोतीलाल नेहरू लॉ महाविद्यालय खण्डवा, शासकीय महाविद्यालय पंधाना, शासकीय महाविद्यालय हरसूद, से प्रतिभागियों ने भाग लिया, प्रश्न मंच प्रतियोगिता 5 राउंड में आयोजित की गई,प्रश्न मंच का संचालन पवन पाटीदार ने किया, प्रतियोगिता में महावीर जैन, श्रीमती कविता रमानी, श्रीमती मोहिनी सोनी का पूर्ण सहयोग रहा, प्रतियोगिता में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के सिंदर सिंह सावन्नी, बीबीए तृतीय वर्ष ने प्रथम , एस. एन. महाविद्यालय के विशाल मालाकार, एम. ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय , मोतीलाल नेहरु लॉ महाविद्यालय के योगेश जाधम, एल. एल. बी. प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,प्रतिभागी की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता , प्रज्ञान गुप्ता,संस्था प्राचार्य डाॅ. दीपेश आर उपाध्याय, प्रबंधक,सतीश पटेल,युवा उत्सव प्रभारी प्रियांशी जायसवाल,सुनील जैन ने शुभकामनाएं प्रेषित की,