जिला रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान
चिराखान (धार ) – शिक्षा का लक्ष्य एक अच्छा मनुष्य और राष्ट प्रेमी व्यक्तित्व को बनाना होता है उक्त विचार सरपंच कालुराम भाभर ने अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति विदाई समारोह में व्यक्त किए।श शासकीय हाई स्कुल के प्राचार्य करणसिह मुर्वेज की अधिवार्षिकी आयु 62 वर्ष पूर्ण होने पर शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए।सेवानिवृत समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया इस भव्य आयोजन के अतिथि जन शिक्षा केन्द्र कडोद के प्राचार्य रमेशचन्द्र भाभोर , नाहरसिंह नर्गेश, एस एन पाटीदार,जन शिक्षक नरेन्द्रसिह चौहान, संकुल केन्द्र बिडवाल से श्री मति ललीता चौधरी,बी.एल. परमार, ओंकारलाल पाटीदार, एल. एन. पाटीदार,रामलाल पाल थे।
करणसिंह मुर्वेज ने हाई स्कुल चिराखान ने विद्यालय में अगस्त 2015 में प्राचार्य का पद संभाला था आपके कार्यकाल में विद्यालय की प्रगति हुई एवं हाई स्कुल मे उन्नयन हुआ विगत वर्षों का बोर्ड और स्थानीय परीक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रहा विद्यालय का उत्तरोत्तर विकास और उन्नति में आपका योगदान रहा। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों द्वारा भव्य आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ अतिथियों के करकमलों से सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत भी किया गया स्वागत उद्बोधन प्रभारी प्राचार्य चम्पालाल वास्कले ने प्रदान किया।। समारोह में परिजन, मित्रगण, पालकगण, नागरिक , ग्रामीणजनो सहित उनके परिवार सदस्य, मित्रगण भी बड़े उत्साह उपहार के साथ उनका अभिनंदन स्वागत करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई देने के लिए उपस्थित हुए।श प्राथमिक,माध्यमिक एवं हाई स्कूल के सभी विद्यार्थी, शिक्षक,शिक्षिकाएं कार्यालय कर्मचारी एवं गाव से पधारे उनके मित्रगण परिवार सदस्यों, नागरिकों की उपस्थिति में अतिथि गणों के द्वारा श्री मुर्वेज का साफा बांधकर, शाल श्रीफल, अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। स्वागत अभिनन्दन सरपंच कालुराम भाभर द्वारा उनका स्वागत किया गया नगर में भी वरिष्ठ नागरिक को व्यापारियों, शिक्षकों दुकानदारों द्वारा आपका अभिनंदन किया गया।
शुभ अवसर पर श्री मुर्वेज द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए अपनी ओर से मिठाई का वितरण करवाया गया सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं द्वारा उनका सम्मान किया गया। समारोह को बी एल परमार ने भी संबोधित करते हुए सभी को करणसिंह मुर्वेज के संघर्षशील व्यक्तित्व से प्रेरणा हेतु प्रेरित किया एवं विद्यालय के प्रति जो समर्पण भाव संस्था, सहमर्मियों के साथ रखा उससे सभी कुछ सीख लें विद्यार्थी भी अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ उनके बताए मार्ग पर चलें और एक श्रेष्ठ नागरिक बने आपने बाबा साहब अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर इतना उच्च मुकाम हासिल करने वाले करणसिह मुर्वेज से प्रेरणा का आव्हान किया सभी ने उनके भावी जीवन के लिए आरोग्यता और दीर्घायु की कामना की सामाजिक समरसता के साथ काम करने वाले करणसिह मुर्वेज ने भी सभी को संबोधित किया कि मैं सामाजिक सुधार कुरीतियों के उन्मूलन और सामाजिक समरसता एवं संविधान के प्रति न्याय के लिए सदैव कर्मचारियों के लिए समाज के लिए संघर्षरत रहूंगा।
और राष्ट के लिए सच्चे प्रेम करने वाले लोगों में राष्ट्रप्रेम प्रेरणा जागरण का कार्य भी करूंगा मैं आज प्राचार्य पद से सेवानिवृत हुआ हूं लेकिन समाज के लिए में सदैव उपलब्ध रहूंगा।उद्बोधन करते समय श्री मुर्वेज बेहद भावुक नजर आये इस अवसर पर श्री मुर्वेेज ने विद्यालय मे 101 तिरंगे उपहार स्वरुप भेट किये।सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा किया गया स्वागत उद्बोधन प्रभारी प्राचार्य चम्पालाल वास्कले ने दिया समारोह का संचालन विजय कामदार ने किया आभार शिक्षक रतनसिंह कटारे ने माना। समारोह पश्चात सभी अतिथियों, आगंतुक नागरिक गणों, परिजनों, के लिए विद्यालय परिवार द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया गया। पश्चात सेवा निवृत्त मुर्वेज को उन्हे ढोल ढमाको के साथ विद्यालय परिवार ने ससम्मान उन्हें बिदाई दी