ताज़ा ख़बरें

हिंडौन सिटी के जनरल हॉस्पिटल मे भारी अनियमिताए

करौली जिले का हिंडौन सिटी एक उप जिला लेवल है इसमें करीव 3 लाख से ऊपर जनसंख्या रहती है लेकिन यहाँ के जनरल हॉस्पिटल की हालात बहुत ही ख़राब है मरीजों की लम्बी लम्बी लाइने लगी रहती है लेकिन आउटडोर मे मरीजों क़ो देखने के लिऐ यहाँ के डॉक्टर्स बहुत ही कम समय देते है जबकि मरीज प्रातः काल जल्दी आकर लाइने लगाना प्रारम्भ कर देते है क्योंकि हिंडौन सिटी के आसपास के गाँवो के मरीज दिखाने आते है, आप अच्छी तरह जानते है कि आज सरकारी हॉस्पिटल मे मात्र गरीब और बेसहारा लोग ही आते है क्योंकि धनवान और ऊँची पहुंच वाले तो प्राइवेट हॉस्पिटल मे धन के बल पर सुबिधाये प्राप्त कर लेते है, भृष्ट कांग्रेस शासन जाने के बाद बीजेपी सरकार आयी है लेकिन हॉस्पिटल का पूर्ण लाभ गरीब बेसहारा आज भी नहीं पा रहे है क्योंकि शराब वो ही पुरानी है केवल ब्रांड बदला है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!