Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेश

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित।

जनता मिलन कार्यक्रम में 33 शिकायत/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये।

टिहरी गढ़वाल।।(सू.वि.)जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत पंजीकृत शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं को सुना।
सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें अधिकारी।
इस दौरान 33 शिकायत/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये,जो पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, जल निगम, शिक्षा, लघु सिंचाई, कृषि आदि विभागों से संबंधित रही। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला योजना,आपदा मद, सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा की गई।
अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर 13 नवम्बर को जिला सभागार नई टिहरी में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया जायेगा।
समीक्षा के दौरान जिला योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग की कम प्रगति को लेकर अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने एवं उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने,नगर निकायों की आचार संहिता लगने से पूर्व निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने तथा आपदा मद के तहत आवंटित धनराशि की प्रगति रिपोर्ट, उपयोगिता प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने को कहा गया।
समस्त एसडीएम एवं ईओ को खरीदी प्रक्रिया को पूर्ण करने तथा नये काम शुरू करने से पूर्व अनुमोदन ले लेने को कहा गया।
एसडीएम को निकाय चुनावों को लेकर चिन्हित स्ट्रांग रूम का विजिट कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।
सीएमओ को अधिकारी/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर 13 नवम्बर, 2024 को जिला सभागार नई टिहरी में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 23 एवं 23 नवम्बर को विकास भवन में मोबाइल पासपोर्ट बैन के माध्यम से पासपोर्ट अपडेट एवं ऑनलाइन प्रक्रिया संबंधी कार्यवाही की जायेगी, सभी लोग इसका लाभ ले सकते हैं।
जनता मिनल कार्यक्रम में तहसील धनोल्टी ग्राम डांडा की बेली निवासी सुबदा देवी ने अपनी आलू चक भूमि पर गांव के किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की गई,जिस पर एसडीएम धनोल्टी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
बन्दगल गांव निवासी त्रेपन सिंह ने अपने 24 वर्षीय बच्चे की मानसिक स्वास्थ्य ठीक होने न होने के कारण आर्थिक सहायता दिये जाने का अनुरोध किया,जिस पर एसडीएम टिहरी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। ग्राम सिमलासू पुरानी टिहरी निवासी भगवान सिंह रावत ने टिहरी बांध परियोजना हेतु अधिग्रहित अपनी भूमि एवं मकान के बदले पुनर्वास लाभ दिलवाये जाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
प्रधान ग्राम पंचायत मैड मस्तराम नौटियाल ने ग्राम पंचायत के अन्तर्गत बागी एवं क्यारकुली नामे तोक में पानी की कमी के चलते समीप के पेयजल स्रोत का निरीक्षण कर पेयजल लाइन की स्वीकृति, रा.क.उ.प्रा.वि. मैड मजेपुर के खेल मैदान की चार दिवारी व सीसी मार्ग प्रवेश द्वार हेतु खनिज न्यास के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति एवं रंगशील नामे तोक में गदेरे में पर्याप्त पानी न होने के चलते सिंचाई के लिए बनाये जा रहे स्टोर टैंक तथा नहर/सिंचाई पाइप लाइन निर्माण कार्य रूकवाने का अनुरोध किया गया।
उक्त प्रकरणों पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम चम्बा, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी एवं अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई नई टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ.श्याम विजय,पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान,डीडीओ मो.असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह,संदीप कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!