ताज़ा ख़बरें

आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर करें भ्रमण

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पोषण समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा-कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि कमजोर आंगनवाड़ी केन्द्रों का चयन किया जाये।साथ ही इन आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर भ्रमण भी करें। इससे आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति,मिलने वाले भोजन एवं पूरक पोषण आहार की स्थिति को सुधारा जा सकेगा।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने किशोरी बालिकाओं को मिलने वाले टेक होम राशन वितरण की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वह शिक्षकों के साथ समन्वय बनाकर बालिकाओं को टेक होम राशन वितरित करें।उन्होंने कहा कि टेक होम राशन का उपयोग आहार के लिए किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच भी आंगनवाड़ी सहायिका से कराई जाए एवं उसके उपयोग हेतु प्रेरित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि भवनविहीन आंगनवाड़ी में भवन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका बनाने के लिए स्थान चिंहित करें और वहां सब्जियां एवं फलदार पौधे लगायें।इन सब्जियों एवं फलों का उपयोग आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों के लिए किया जाये यह सुनिश्चित करें।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अप्रारंभ आंगनवाड़ी भवनों की भी जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि एनआरसी का दौरा करें तथा वहाँ बच्चों के स्वास्थ्य में क्या सुधार हो रहा है इसकी जानकारी लें। उन्होंने पोषण ट्रेक्टर ऐप में हितग्राही पंजीयन की समीक्षा की।उन्होंने सीएचओ एवं सीडीपीओ को निर्देश दिए की आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और समय-समय पर आंगनवाडी केन्द्रों का दौरा करें और समस्याओं का निराकरण करें।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार के दिन अनिवार्य रूप से आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान बच्चों की उपस्थिति,मिलने वाले भोजन, दवा, पूरक पोषण आहार आदि की जानकारी लेने को कहा।उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के उचित संचालन के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जा सकता है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री विक्रांत दामले, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!