Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

जिले में प्रारंभ हुआ नेकी की गाड़ी का संचालन।

"आओ मिलकर किसी की खुशी का हिस्सा बनें" टैग लाइन में ही समुचित भावनाओं समेटे नेकी की गाड़ी का संचालन जिला प्रशासन झाबुआ और रेडक्रॉस के समन्वय से शुरू हुआ।

 

कलेक्टर नेहा मीना ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि झाबुआ के लोग जो नेकी की गाड़ी से जुड़ने में इच्छुक है तो वे कंट्रोल रूम में नंबर 8602341104 एवं 7223959032 पर संपर्क (कॉल करके या मेसेज के माध्यम से) कर सकते है।गाड़ी उनके घर/ मोहल्ले पहुँच कर सामग्री प्राप्त करेगी। नेकी की गाड़ी के माध्यम से बस्तियों में कंबल, स्वेटर, आदि गर्म कपड़े डोनेट कर सकते है। यह एक पुनीत कार्य है इससेे पूरे जिले की जनता को अपना सहयोग देेना चाहिए ।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!