कलेक्टर नेहा मीना ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि झाबुआ के लोग जो नेकी की गाड़ी से जुड़ने में इच्छुक है तो वे कंट्रोल रूम में नंबर 8602341104 एवं 7223959032 पर संपर्क (कॉल करके या मेसेज के माध्यम से) कर सकते है।गाड़ी उनके घर/ मोहल्ले पहुँच कर सामग्री प्राप्त करेगी। नेकी की गाड़ी के माध्यम से बस्तियों में कंबल, स्वेटर, आदि गर्म कपड़े डोनेट कर सकते है। यह एक पुनीत कार्य है इससेे पूरे जिले की जनता को अपना सहयोग देेना चाहिए ।