ताज़ा ख़बरें

70 वर्ष व उससे अधिक उम्र वर्ग के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे।

खास खबर...

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता

खण्डवा-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदाय करने के उद्देश्य से पात्र सदस्यों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है। जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन हेतु 4 से 11 नवंबर तक अभियान आयोजित किया जायेगा। नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बताया कि इस अभियान के तहत निर्माण स्थलों और श्रमिक कॉलोनियों में घर-घर जाकर पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड के लाभों के बारे में बताया जायेगा। साथ ही सामुदायिक सभाओं का आयोजन कर जनजागरुकता का कार्य किया जायेगा।
नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बताया कि 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र वर्ग के वृद्धजनों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। पंजीकृत श्रमिकों व परिवारजनों तथा 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के नागरिको के आयुष्मान कार्ड शहरी क्षेत्र स्तर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर व रामनगर एवं संजीवनी क्लिनिक गणेश तलाई में तथा ब्लॉक स्तर पर भी सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाए जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी लेकर आना अनिवार्य है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!