एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समाधान ऑनलाइन में लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। साथ ही उन्होंने 100 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने सभी विभागों को सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को बुलाकर समीक्षा की जायेगी तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण न होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने भूमि सीमांकन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नर्मदा घाटी विकास विभाग को भूअर्जन एवं पुर्नवास के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारी को 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता के साथ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही समग्र ई-केवायसी की जानकारी भी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आधार अपडेट करने का कार्य शीघ्रता से किया जायें।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने नगम निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि बेसमेंट्स का निरीक्षण करें तथा वहाँ किसी प्रकार की कोचिंग, क्लीनिक आदि का संचालन न हो यह सुनिश्चित करें। कचरा कलेक्शन सहीं से करने एवं पार्कों की देखरेख करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ियों में राशन समय पर पहुंचे। साथ ही स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का राशन समय पर पहुंचे, जिसमें गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाये।
2,516 1 minute read