ताज़ा ख़बरें

महाराष्ट्र चुनाव में सांसद श्री पाटिल संगठन के निर्देश पर पहुँचे चुनाव प्रसार के लिये

सोमवार को प्रदेश के मंत्री श्री सारंग के साथ चुनाव की दृष्टि से संचालन समिति की बैठक में सहभागिता की

एडिटर-तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा-महाराष्ट्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं भाजपा प्रदेश संगठन ने प्रदेश के मंत्री, सांसद,विधायकों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रचार की जवाबदारी सोपी है और वे वहां जाकर पार्टी के उम्मीदवारों को जीताने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को प्रदेश संगठन द्वारा महाराष्ट्र के चुनाव में अकोला पश्चिम विधानसभा एवं मूर्तिजापुर विधानसभा का दायित्व सौपा है सांसद पाटिल रविवार को खंडवा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और रात्रि में महाराष्ट्र चुनाव प्रचार हेतु पहुंचे और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के साथ सांसद पाटिल ने अकोला पश्चिम विधानसभा मूर्तिजापुर विधानसभा संचालन समिति की बैठक में सहभागिता की और विधानसभा में पार्टी की जीत की रणनीति भी तय की और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया बैठक में मंत्री श्री सारंग ,सांसद श्री पाटिल के साथ विधान परिषद सदस्य बसंत खंडेलवाल, महानगर अध्यक्ष रितेश सबाजकर, सतीश चंद्र शर्मा ,विनायक वारे,कमलाकर गावंडे और संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!