जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता
खण्डवा-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि खंडवा नगर के आनंद नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान की आड़ में नशे का अड्डा चलाया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि शिक्षा के मंदिरों में इस प्रकार के नशे के अड्डों को चलाना ठीक नहीं है इससे विद्यार्थियों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा नगर में चलने वाले ऐसे कोचिंग संस्थानो को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए और और दोषी संचालकों पर कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटना की भविष्य में पुनराव्रती ना हो इसको लेकर शैक्षणिक संस्थाओं की जांच होनी चाहिए इस दौरान जिला संयोजक हर्ष वर्मा,संस्कार मीणा,रोहित गवली,दीपांशु पटेल,हर्ष गोयल ,तुषार वर्मा उपस्थित रहे।