ताज़ा ख़बरें

हजारों नगर वासियों की भीड़ में राम ने चलाया अग्निबाण रावण का पुतला दहकने लगा

श्री राम ने चलाया अग्निबाण तो रावण का पुतला दहकने लगा

श्री राम ने चलाया अग्निबाण तो रावण का पुतला दहकने लगा।
माकडौन/विजयदशमी का पर्व शनिवार को धूमधाम से मना ।रावण दहन से पहले भगवान श्री राम ,श्री लक्ष्मण व हनुमान जी की शोभायात्रा मानस मंडल से शाम 5 बजे शुरू हुई ।आगे आगे रावण सरकार भी अपने अनुचरों के साथ निराले अंदाज में नगर भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान पहुंचे ।यहां लक्ष्मण रावण संवाद, राम रावण संवाद के बाद श्री राम द्वारा छोड़े गए अग्निबाण से पुतला जलने लगा।
मानस मंडल से शोभायात्रा शाम 5बजे से शुरू हुई और प्रमुख मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची यहां हजारों नगर वासियों की भीड़ उमड़ी। इसके पहले रावण भी अट्टहास कर दंभ से चूर होकर नगर भ्रमण के पश्चात दशहरा मैदान पहुंच चुका था । यहां रावण -लक्ष्मण व राम रावण- संवाद हुआ, उसके बाद राम ने जब रावण की नाभि में अग्निबाण से प्रहार किया तो पुतला जल उठा। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति द्वारा आकर्षक आतिशबाजी एवं प्रकाश व्यवस्था की गई थी ।इसके पूर्व शमी का पूजन हुआ। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दी जबकि बच्चों बच्चों ने बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रावण दहन कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों में माकडौन तहसीलदार नवीन चंद कुंभकार ,नायब तहसीलदार शौकत अली खान ,मौज पटवारी राजेश परमार नगर परिषद सीएमओ प्रवीण मुकाती ,थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ लग रहे ।प्रशासन की देखरेख में रावण दहन कार्यक्रम शांति व सौहार्द से संपन्न हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!