आरएसएस के स्थापना दिवस पर नगर में निकला पथ संचलन।
माकडौन /नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला ।
संघ की नगर इकाई ने विजयदशमी संघ की स्थापना दिवस पर रविंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण से पथ संचालन प्रारंभ कर नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला तथा संचालन पुनः स्कूल प्रांगण पहुंचा। यहां शस्त्र पूजन कर बौध्दिक हुआ ।संचलन में स्वयं सेवक घोष की धुन पर कदमताल करते हुए चल रहे थे। संचालन में बड़ी संख्या में बाल स्वयंको ने भी भाग लिया । माकडौन थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस बल संपूर्ण मार्ग के दौरान कानून व्यवस्था संभाले हुए चल रहे थे।