विजयदशमी पर पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में किया शस्त्र पूजन।
माकडौन/प्रतिवर्ष विजयदशमी पर्व पर पुलिस द्वारा अपने अस्त्र-शास्त्र की पूजा की जाती है। इस वर्ष भी पुलिस द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।
माकडौन तहसीलदार नवीन चंद्र कुंभकार ,नायब तहसीलदार शौकत अली खान,नप सीएमओ प्रवीण मुकाती,मौजा पटवारी राजेश परमार की मौजूदगी में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने मंत्रोपचार के साथ विधि विधान से शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर थाना माकड़ौन का संपूर्ण स्टाफ मौजूद था। जानकारी सैनिक अभिषेक सिंह राजपूत ने दी।
2,526 Less than a minute