अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

गरबा कार्यक्रम में पकड़ा फिरोज ।

उज्जैन में गरबा कार्यक्रम में पकड़ाया फिरोज, जेब मे मिले निरोध ।

*ब्रेकिंग*

*उज्जैन गरबा कार्यक्रम में पकड़ाया फिरोज, जेब मे मिले निरोध*

आज फिर समग्र हिंदू समाज की प्रेरणा एवं सहयोग से मक्सी रोड ओवर ब्रिज के नीचे डालडा मैदान पांडिया खेड़ी पर गरबा पंडाल मे एक *विधर्मी* को हिन्दू जागरण मंच की टीम ने पकड़ा

पकड़ने पर जब उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम *राहुल* बताया।

जब उस पर आधार कार्ड दिखाने का दबाव बनाया गया तो तब उसने अपना *असली नाम फिरोज बताया* उसे तत्काल पकड़कर पंवासा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

चेकिंग के दौरान उसके पास से कई आपतीजनक निरोध एवं अन्य सामग्री मिली, गरबा माँ की उपासना और साधना का पवित्र उत्सव है परन्तु कुछ महत्त्वकांशी लोगो ने इसे राजनीती का अड्डा बना रखा है।

इस बात की जानकारी उज्जैन हिन्दू जागरण मंच की संयोजिका श्रीमती नीलूरानी चौहान, रितेश माहेश्वरी सह संयोजक हिन्दू जागरण मंच,राहुल सिसोदिया, कपिल कसेरा, गजेंद्र शर्मा, दिनेश जी मकवाना, दीपक राठौर, राम गेहलोत ( बिट्टू), रवि कहार, रिथ्वीक तिवारी, एवं पूरी टीम की सतर्कता से आज फिर एक विधर्मी को पकड़ा गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!