रानीखेत तहसील के ताड़ीखेत ब्लॉक के रेली चमड़खान की रहने वाली एक युवती की मृत्यु के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग सोशल मीडिया पर युवती के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ससुरालियों द्वारा दहेज़ के लिए युवती के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.युवती का नाम लता बिष्ट उम्र 22 साल है, जिसका विवाह 2022 में मूल रूप से भतरौजखान के नौघर में हुवी जिनका एक मकान सितारगंज में है. युवती के पिता का देहांत काफी समय पहले हो गया था, लता की शादी के 2 महीने बाद ही इसकी माँ का देहान्त हो गया । जिसके बाद मायके में अकेला भाई ही लता का सहारा बचा था.
2,537 Less than a minute