रानीखेत -21वें मां दुर्गा पूजा महोत्सव गांधी चौक में अंतर विद्यालय भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल वर्ग में बीर शिवा पब्लिक स्कूल और युगल वर्ग में श्री राम संस्कृत विद्यापीठ श्री राम मंदिर विजेता रहे।
मां दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित अंतरविद्यालय भजन प्रतियोगिता में एकल वर्ग में बीर शिवा पब्लिक स्कूल प्रथम, श्री राम संस्कृत विद्यापीठ श्री राम मंदिर द्वितीय और अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल तृतीय रहे वहीं युगल वर्ग में श्री राम संस्कृत विद्यापीठ श्री राम मंदिर प्रथम,बीरशिवा पब्लिक स्कूल द्वितीय और जी डी बिड़ला पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। मिशन इंटर कॉलेज को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया।
भजन प्रतियोगिता के निर्णायक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुकुल कुमार और तबला वादक कुमारी रेखा रहीं। रानीखेत सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती और श्री नंदा देवी समिति संरक्षक हरीश लाल साह ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संचालन दीपक पंत ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष अजय कुमार बबली,गौरव भट्ट नीरज श्याम तिवारी,नरेश अग्रवाल सहित विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद रहे।