*पूरनपुर हज़ारा :वन विभाग ने वृक्षारोपण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक।*
*बाढ़ बारिश के बीच वन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन वृक्षारोपण के प्रति किया जागरूक**
हजारा(पूरनपुर)बाढ़ और बारिश के बीच वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम का आज वृक्षारोपण के साथ समापन हो गया है।वन विभाग ने वृक्षारोपण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने पर बल दिया है।
उत्तर खीरी वन प्रभाग बफर जोन संपूर्णानगर वन रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक जुलाई से सात जुलाई २०२४ तक वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत हजारा थाना क्षेत्र के मुरैना गांधीनगर वेटलैंड क्षेत्र के अलावा अशोकनगर,जिले शास्त्री नगर,बसही,भरतपुर, खजुरिया, संपूर्णानगर वन रेंज कार्यालय परिसर सहित अन्य दर्जनों स्थानों पर वृक्षारोपण करते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और लगायें गये वृक्षों की सुरक्षा करने के लिए जागरुक किया और हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में पांच वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया है।इस कार्यक्रम के दौरान संपूर्णानगर वन रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कुमार वन दारोगा पुष्कर सिंह वन रक्षक चन्द्रशेखर मिश्रा,हीरालाल व समाजसेवी राजन यादव सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।