कुशीनगर / सुकरौली बाजार, महात्मा गांधी मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की ओर, प्रधान द्वारा मनरेगा में फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजरी लगाकर सरकारी धन का किया जा रहा है बंदरबांट । विकासखंड सुकरौली क्षेत्र के सेन्दुआर ग्राम प्रधान राजेश्वर के लिए मनरेगा योजना बना लूट का जरिया पाकेट भरने का । धरातल पर कुछ और दिखते हैं मनरेगा मजदूर और कागजों में मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर मनरेगा धन का बंदरबांट किया जा रहा है। जिसके क्रम में सेन्दुआर ग्राम प्रधान राजेश्वर द्वारा एक चकरओट भरने में कई दिनों से कार्य चल रहा है। जिसमें चल रहे कार्य में 5 दिसंबर को केवल 11 मनरेगा मजदूरों द्वारा ही चकरओट भरने का कार्य हो रहा था। लेकिन ग्राम प्रधान राजेश्वरी ने फर्जी तरीके से 11 मजदूरों कि जगह 46 मजदूरों का हाजिरी लगवाया जा रहा है। वह भी ऐसे फर्जी मजदूरों के नाम हाजिरी लगाया गयाहै जो कार्य ही नहीं किए हैं। गांव में बहुत से ऐसे फर्जी जॉब कार्ड बना हुआ है। जिसमें प्रधान द्वारा अपनी चाहतों को बिना कार्य किए हुए फर्जी तरीके से खाते में पैसा भेजा जाता है।जो 100% में 40% फर्जी नाम का जॉब कार्ड बनाया गया है जो कभी कार्य ही नहीं करते हैं। सिर्फ फर्जी तरीके से इन फर्जी जॉब कार्डों में पैसा प्रधान द्वारा भेजा जाता है। यह फर्जी बने मनरेगा मजदूरों का यही काम है कि 200 लेकर बाकी फर्जी पैसे को प्रधान द्वारा निकलवा कर लें लिया जाता है। इस तरह ग्राम प्रधान सरकारी धन का बंदरबांट कर सरकार के योजना पर प्रश्नचिन्ह लगाकर छवि को धूमिल करते हुए सरकारी योजना की धज्जियां उड़ानें का कार्य जोरों से किया रहा है। उक्त खबर की जानकारी के लिए जब कुशीनगर मनरेगा DC द्वारा बताया गया कि प्रधान द्वारा इस तरह से फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजरी लगाया जा रहा है तो जांचो उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्या लेना देना ग्राम प्रधान राजेश्वरी को गांव की भलाई से, जो भरते हैं अपनी जेब मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने की कमाई से ।
0 2,544 1 minute read