Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंलखीमपुर खीरी

रेल विभाग ने दी तीन जोड़ी रेलगाड़ी चलाने की अनुमति एक को दिया विस्तार

रेलवे बोर्ड ने तीन नई पैसेंजर ट्रेनों की दी मंजूरी वहीं डालीगंज शाहगढ़ पैसेंजर का हुआ विस्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट
पीलीभीत- रेलवे बोर्ड ने मैलानी से पीलीभीत के बीच तीन नई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी है वहीं पूर्व से संचालित डालीगंज-शाहगंढ़ स्पेशल ट्रेन को पीलीभीत तक ले जाने का निर्णय लिया है।पहली पैसेंजर मैलानी से सुबह 05:00 बजे चलकर 07:40 पर पीलीभीत पहुंचाएगी वहीं दूसरी पैसेंजर ट्रेन 09:50 पर मैलानी से चलकर पीलीभीत 12:25 पर पहुंचेगी पूर्व से चल रही डालीगंज शाहगंज स्पेशल ट्रेन मैलानी से 12:30 से चलकर पीलीभीत 03:00 बजे पहुंचाएगी वहीं अंतिम पैसेंजर की बात करें तो मैलानी से 05:30 से चलकर पीलीभीत 08:15 पर पहुंचाएगी। वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत से मैलानी के लिए भी चार ट्रेनों के संचालन की मंजूरी दे दी गई प्रथम पैसेंजर ट्रेन सुबह 06:35 पर पीलीभीत से चलकर मैलानी 09:05 पर पहुंचाएगी दूसरी दूसरी पैसेंजर ट्रेन की बात करें तो पीलीभीत से 09:05 से चलकर मैलानी 11:40 पर पहुंचाएगी तीसरी पैसेंजर ट्रेन पीलीभीत से 01:50 से चलकर 4:30 पर मैलानी पहुंचाएगी वहीं अंतिम पैसेंजर की बात करें तो पीलीभीत से 05:15 पर चलेगी और मैलानी 07:35 पर पहुंचाएगी यही ट्रेन आपको डालीगंज रात में 01:10 पर पहुंच जाएगी।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!