Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

*टुंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी का प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कर्यक्रम किया गया*

*टुंडी /धनबाद* ( दीपक कुमार पाण्डेय )
: टुंडी प्रखण्ड कार्यालय में शनिवार को प्रखण्ड अध्यक्ष रामचन्द्र राणा व प्रखण्ड सचिव प्रेम सिन्हा के नेतृत्व मे केन्द्रीय निर्देशानुसार व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल राज्यव्यापी आंदोलन के तहत कार्यक्रम किया गया जिसमें 11 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी को सुपुर्द करने हेतु बड़ी संख्या में आजसू पार्टी के समर्थक व नेतागण पहुंचे अफसोस की मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौके पर फरार हो गए इससे यही प्रतीत होता है की प्रखण्ड के विकास में बाधक ओर भ्रष्टाचारी कर्मचारी गण एवं भ्रष्ट झारखंड सरकार के दिशा निर्देश पर कार्य किया जा रहा है जो की सर्वथा अनुचित व निंदनीय है आजसू पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी आजसू पार्टी निम्नलिखित बिंदुओं पर अविलंब क्रियान्वयन एवं कार्रवाई हेतु मांग करती है सभी 11 समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा इसके लिए उग्र आंदोलन करना पड़े तो आजसू पार्टी कभी पीछे नहीं हटेगी | प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखण्ड कार्यालय में मौजूद बड़ा बाबू को ज्ञापन दिया ओर इस ज्ञापन के माध्यम से जनताओ के प्रति असंवेदनशील सरकार की संवेदना को जगाने का काम किया जा रहा है यदि सरकार न जागी तो भ्रष्टाचार से पीड़ित जनता इसका जबाव देगा | मौके पर मुख्यरूप से केन्द्रीय सचिव भास्कर ओझा, वरीय नेता काली चरण महतो, पूर्व जिला सचिव सुरेश बाउरी, कार्यकारी प्रखण्ड अध्यक्ष सोनु कुमार मण्डल, महिला अध्यक्षा दिव्या सिंह, उपाध्यक्ष कलावती देवी, उप सचिव पूनम देवी, कोषाध्यक्ष सावित्री देवी, मुक्ता देवी, लक्ष्मी देवी, सीमा देवी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष मिथुन मण्डल, छात्र नेता जितेन्द्र मण्डल, पवन पाण्डेय, अमित सिन्हा, रूपेश पाण्डेय, दुलाल दे, भजन साव, गोविन्द दास, हातेश्वर टुडू, सोमनाथ ओझा, विशाल पंडित, अनुप पाण्डेय, कृष्णा प्रसाद रजवार, परितोष चौधरी, मेघलाल सिंह समेत कई आजसू कार्यकर्ता शामिल रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!